Blog

लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल ने लकी ड्रॉ विजेताओं को किया सम्मानित

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल द्वारा आयोजित लायंस दिवाली मेला एवं ऑटो एक्सपो 2025 के अंतर्गत निकाले गए लकी ड्रॉ कूपन के विजेताओं को आज एक सादे एवं गरिमामय समारोह में पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम का आयोजन एक होटल में किया गया। बता दे पुरस्कार वितरण में प्रथम पुरस्कार (टीवीएस बाइक) ध्रुव सिंघल , द्वितीय पुरस्कार (सैमसंग एलईडी टीवी) तनुज अरोड़ा , तृतीय पुरस्कार (माइक्रोवेव ओवन) लवित जैन ने प्राप्त किया । कार्यक्रम के दौरान क्लब द्वारा एक जरूरतमंद कन्या के विवाह हेतु आवश्यक सामग्री भी प्रदान की गई, जिससे आयोजन को सामाजिक सरोकार का विशेष महत्व प्राप्त हुआ। इसी क्रम में आईडीपीएल स्थित लव कांबोज क्रिकेट टूर्नामेंट अकादमी के उद्घाटन अवसर पर लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल की ओर से ₹21,000 की आर्थिक सहायता राशि भेंट की गई। क्लब अध्यक्ष लायन पंकज चांदनानी ने कहा की लायंस क्लब सदैव समाज सेवा की भावना से प्रेरित होकर कार्य करता है। हमारा उद्देश्य केवल आयोजन करना नहीं, बल्कि हर अवसर को समाजहित के कार्यों से जोड़ना है, ताकि अधिक से अधिक लोगों तक सहायता एवं प्रेरणा पहुँचे।

 

मौके पर क्लब सचिव लायन अंकुर अग्रवाल, लायन धीरज माखीजा, लायन सुशील छाबड़ा, लायन रही कपाड़िया, लायन अभिनव गोयल, लायन लविश अग्रवाल, लायन विशाल कक्कड़, लायन अतुल जैन एवं लायन सुमित चोपड़ा सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button