
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल लायंस दीपावली मेला 2025 धूमधाम से मनाएगा। इस दौरान मेले में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और मनोरंजन का अनोखा संगम देखने को मिलेगा। गुरुवार को रेलवे रोड़ स्थित एक होटल में क्लब के सदस्यों द्धारा पत्रकार वार्ता कर यह जानकारी दी है की 4 अक्टूबर 2025 को शाम 4 बजे से 10 बजे तक मेले का आयोजन होगा। जिसमें ऑटो एक्सपो 2025 आधुनिक वाहनों और नई तकनीक का प्रदर्शन , मिस ऋषिकेश प्रतियोगिता सहित अन्य मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगी । क्लब अध्यक्ष लायन पंकज चंदानी ने बताया कि इस वर्ष लायंस क्लब शहरवासियों के लिए प्रमुख कार्यक्रम आयोजित करेगा। वही मेला चेयरमैन लायन सुशील छाबड़ा, अभिनव गोयल एवं लविश अग्रवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि इस वर्ष का आयोजन शहर की सांस्कृतिक धरोहर को नई ऊँचाइयों पर ले जाएगा ।
बाइट : पंकज चंदानी अध्यक्ष
इस अवसर पर मिस ऋषिकेश 2025 ऑडिशन , 7 सितम्बर 2025 , ग्रैंड फिनाले 4 अक्टूबर 2025 का आयोजन होगा। पत्रकार वार्ता में अंकुर अग्रवाल, धीरज माखीजा, राहि कापड़िया, अतुल जैन ,सुशील छाबड़ा , लवीस अग्रवाल सहित क्लब के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।