केंद्रीय विद्यालय रायवाला में लाइव प्रसारण का किया आयोजन

रायवाला ( राव शहजाद ) । पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रायवाला में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया है। बता दे आज शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के 5 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर एक अखिल भारतीय शिक्षा समागम 2025 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धर्मेंद्र प्रधान, शिक्षा मंत्री, भारत सरकार, नई दिल्ली रहे। इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। तत्पश्चात विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के लागू होने के पश्चात शिक्षा के क्षेत्र में आए प्रमुख बदलावों एवं उपलब्धियों की भी झांकी प्रदर्शित की गई। कार्यक्रम के अंत में शिक्षा मंत्री ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों एवं उपलब्धियां पर चर्चा करते हुए इसके सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के लिए शिक्षकों को विशेष धन्यवाद दिया। मौके पर विद्यालय की प्राचार्य रीता इंद्रजीत सिंह, विद्यालय के समस्त शिक्षकगण और विद्यार्थि उपस्थित रहे।