स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को किया जागरूक
स्वच्छता से जुड़ी आदतें अपनाने से देश की छवि भी सुधरती है : लष्मी
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । भाजपा के स्वच्छता पखवाड़ा एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म पख़वाड़े के अंतर्गत दीनदयाल राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े आत्मनिर्भर ग्राम संगठन प्रतीतनगर रायवाला की कार्यकत्रियों ने स्वच्छता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें झाड़ू लगाकर सफाई कर कार्यक्रम की शुरुवात की । सोमवार को प्रतीतनगर में जिला महामंत्री ओबीसी मोर्चा ऋषिकेश लष्मी गुरुंग के नेतृत्व में आत्मनिर्भर ग्राम संगठन से जुड़ी बहनों ने एकजुट होकर स्वच्छता अभियान में अपनी सहभागिता की है ।
लष्मी गुरुंग ने कहा की स्वच्छता अपने आस पास जरुर रखनी चाहिए। हमें खुद अपने आस पास, घर जितना हो सके स्वच्छता रखनी चाहिए। इससे न केवल हम स्वच्छ रहेंगे, स्वस्थ रहेंगे बल्कि दूसरों को प्रेरणा भी मिलेगी । कहा की स्वछता के प्रति हमेशा जागरूक और एक्टिव रहना होगा। टीम द्धारा स्वच्छता अभियान चला कर स्थानीय लोंगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया।
मौके पर अध्यक्ष बबिता सैनी , कोषाध्यक्ष लक्ष्मी गुरुंग , सचिव आयुष्माती , अनु सैनी , पुष्पा , भवाना , ममता ,आयुष्माती , सांता , दीपा , किरन , शौभा नेगी , अनामिका , उमा सैनी , अनीता बिष्ठ सहित अन्य उपस्थित रहे।