एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीपर्यटन

पृथ्वी समारोह पर विद्यार्थियों को किया जागरूक

 

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । अंकुर पब्लिक स्कूल ने पृथ्वी दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया है । इस दौरान स्कूली विद्यार्थियों को जागरुक भी किया । सोमवार को ऋषिकेश के अंकुर पब्लिक स्कूल में पृथ्वी दिवस समारोह पर विद्यार्थियों को नई जानकारी दी गई। बताया कि यह महत्वपूर्ण दिन दुनिया भर में लगभग एक अरब लोगों को जलवायु संकट से निपटने और पर्यावरण की रक्षा के लिए व्यवहार परिवर्तन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गतिविधियों में संलग्न करता है । शिक्षकों ने छात्रों को बताया की विभिन्न उपयोगों में बायोडिग्रेडेबल और गैर-बायोडिग्रेडेबल चीजों का पुन: उपयोग कैसे करें, गैर-बायोडिग्रेडेबल चीजों के उपयोग को कैसे कम करें, बायोडिग्रेडेबल और गैर-बायोडिग्रेडेबल चीजों को कैसे रीसाइक्लिंग करें।शिक्षकों और छात्रों ने ग्रह को बचाने के बारे में अपने विचार साझा किए, उन्होंने स्कूल परिसर में विभिन्न पौधे भी लगाए और विभिन्न बीज बोए। सभी छात्रों और शिक्षकों ने इस कार्यक्रम के प्रतीक के रूप में हरे रंग की पोशाक भी पहनी । विद्यालय के निदेशक वैभव सकलानी ने बताया की पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्थन दिखाना और उन मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है जो प्रदूषण, वनों की कटाई और अवैध वन्यजीव व्यापार सहित ग्रह को भी खतरे में डालते हैं। मौके पर प्रधानाध्यापिका नवदीप कौर , निदेशक वैभव सकलानी , शिक्षक आशिमा , आरती , अलीशा , ओबेरॉय , सुनीता , सपना , ट्विंकल , किटी , सृष्टि , स्वाति , चेस्टा , प्राची , वीणा , तान्या , रितिका ओबेरॉय , रितिका अरोड़ा, रुचि , शगुन , शिवानी , युक्ति मैडम, सुनीता पांडे सहित अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button