पीएम के जन्मदिवस पर प्रधान संगठन ने की पूजा अर्चना
स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की भी कामना की
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । देहरादून प्रधान संगठन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74 वें जन्मदिवस पर श्री सत्यनारायण मंदिर में पूजा, हवन एवं आरती का आयोजन किया गया है । इस दौरान सभी ने उनकी दीर्घायु की कामना की । मंगलवार को रायवाला स्थित मंदिर परिसर में प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर प्रधान संगठन ने बड़ी धूमधाम से श्री सत्य नारायण मंदिर में पूजा अर्चना और हवन कर मनाया है । प्रधान संगठन के अध्यक्ष सोबन सिंह के कैंतुरा ने प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के बधाई एवं शुभकामनाएं दी। और उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना भी की।
ग्राम प्रधान खैरी कला चंद्रमोहन पोखरियाल ने कहा की हमारे देश के प्रधानमंत्री दीर्घायु हो उनका अच्छा स्वास्थ्य हो और हमारे देश की इसी तरह से वह सेवा करें जिसके लिए हम सभी प्रधानों ने मंदिर में इकट्ठे हुए और उनके नाम से हवन करवाया है । साथ ही उनके दीर्घायु होने की कामना की क्योंकि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वस्थ रहेंगे तभी वह हमारे देश की सेवा कर पाएंगे ।
मौके पर ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, छिद्रवाला से बलविंदर सिंह , चकजोगीवाला ग्राम प्रधान भगवान सिंह मेहर, प्रतीतनगर के ग्राम प्रधान अनिल कुमार, खैरी कला प्रधान चंद्रमोहन पोखरियाल, हरिपुर कलां ग्राम प्रधान गीतांजलि जखमोला , मनोज जखमोला, अनिता राणा, समा पंवार , आचार्य अनिल मोहन पोखरियाल, मनोहर,जसपाल कंदरी, महिमानंद भट्ट, हरीश कक्कड़ सहित अन्य मौजूद रहे।