Blog

वार्डों में व्यापारी वर्ग को भी प्रत्याशी बनाएं : प्रतीक

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । नगर निकाय चुनाव में व्यापारिक संगठन भी वार्डों में प्रतिनिधित्व के लिए राजनीतिक दलों से कोटे की डिमांड कर रहे हैं। स्थानीय व्यापारियों की मानें, तो उन्हें भी निकाय चुनाव में वार्डों में भाजपा-कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दलों की तरफ से चुनाव का मौका मिलना चाहिए। बता दे इससे वह न सिर्फ व्यापारी वर्ग, बल्कि स्थानीय लोगों की आवाज को भी अहम ढंग से उठा सकेंगे। नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के महामंत्री प्रतीक कालिया ने कहा कि ऋषिकेश में शहर में बड़ा तबका व्यापारी वर्ग है। क्षेत्र की अर्थव्यवस्था में व्यापारियों का अहम योगदान है। समाजसेवा के माध्यम से भी व्यापारी जरूरतमंदों की मदद से कभी पीछे नहीं हटते। नगर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को भी व्यापारी मुखर होकर शासन-प्रशासन के सामने रखते हैं, जिसके चलते यह मौका है कि व्यापारी वर्ग से भी वार्डों में भाजपा-कांग्रेस व अन्य दल उन्हें उम्मीदवार के रूप में प्रतिनिधित्व के लिए चुने। प्रतीक ने कहा कि प्रत्याशी के रूप में चयनित होकर व्यापारी जीतते हैं, तो वह शहर की समस्याओं को अच्छे ढंग से प्रस्तुत कर उनका हल करा पाएंगे। उन्होंने राजनीतिक दलों से नगर निगम के 40 वार्डों में व्यापारियों के लिए पार्षद पद के टिकट वितरण में 30 फीसदी का आरक्षण करने की सिफारिश की है।

Related Articles

Back to top button