एमएएमएस ने पीपीएसए इंटर-स्कूल वॉलीबॉल कप 2024 में दर्ज की जीत
रायवाला ( राव शहजाद ) । मां आनंदमयी मेमोरियल स्कूल ने पीपीएसए इंटर-स्कूल वॉलीबॉल कप 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियन का खिताब अपने नाम किया है । बता दे यह टूर्नामेंट स्कूल के घरेलू मैदान पर आयोजित हुआ, जिसका रोमांचक फाइनल मुकाबला एमएएमएस और डीआईएस सिटी कैंपस के बीच खेला गया। एमएएमएस ने 2-1 के करीबी अंतर से यह मैच जीतकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। टूर्नामेंट में विभिन्न स्कूलों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली, जहां छात्रों ने उत्कृष्ट कौशल और खेल भावना का प्रदर्शन किया। डीआईएस सिटी कैंपस के पार्थ को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब दिया गया। समापन समारोह में एमएएमएस के निदेशक अर्पित पंजवानी और प्राचार्या डॉ. शीलू सिंह भाटिया उपस्थित रहे।
विद्यालय निदेशक अर्पित पंजवानी ने टीम वर्क, निष्पक्ष खेल और खेल भावना के महत्व पर जोर दिया, जबकि डॉ. भाटिया ने विजेताओं और सभी प्रतिभागियों की मेहनत और लगन की भी सराहना की । पीपीएसए इंटर-स्कूल वॉलीबॉल कप 2024 ने स्कूलों के बीच एकता और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित किया है और युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान किया है । इस शानदार आयोजन के समापन पर ट्रॉफी और मेडल वितरण के साथ हुआ है जिसके बाद निदेशक ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया है ।