मेयर ने निर्माण कार्यों का किया औचक निरीक्षण

ऋषिकेश ( राव शहजाद )। महापौर शंभू पासवान ने परशुराम चौक पुरानी चुंगी पर नगर निगम द्वारा किए जा रहे पुलिया निर्माण एवं सड़क के निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया है। इस दौरान उन्होंने समस्या का निवारण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है । बता दे पुरानी चुंगी पर बरसात के समय जल भराव रहने से आवागमन बाधित रहता है जिस समस्या के समाधान के लिए महापौर शंभू पासवान ने पूर्व में निरीक्षण कर पुरानी चुंगी पर पानी की निकासी के लिए पुलिया व नाला का निर्माण एवं सड़क निर्माण के लिए निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को तत्काल निर्माण की आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए थे जिस क्रम में नगर निगम द्वारा निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है महापौर शंभू पासवान ने नाला एवं पुलिया व सड़क निर्माण कार्य बरसात से पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिए साथ ही निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए है।
मेयर ने कहा की ऋषिकेश का चहुमुखी विकास ही संकल्प एवं लक्ष्य है । मौके पर पूर्व पार्षद शिवकुमार गौतम ,दीपक बिष्ट, राजू नरसिंह ,उदित जिंदल, राजेश दिवाकर, सुजीत यादव,पुष्पा पंडिर, नमिता सोती ,निर्मला भट्ट ,चांदनी बक्शी, सुरेंद्र रात्रा ,अकाशदीप सोती, राजेंद्र कृशाली, रमेश अरोड़ा , अमरीश गर्ग अन्य उपस्थित रहे।