Blog
मेयर ने सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास कर कार्य का किया शुभारंभ

ऋषिकेश । महापौर शंभू पासवान ने नगर निगम के वार्ड संख्या चार में गली नंबर 15 में सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास कर कार्य का शुभारंभ किया है। बता दे निर्माण किया जा रहे हैं सड़क पर बरसात के समय जल भराव की समस्या होती थी इस निर्माण कार्य से जल भराव की समस्या से क्षेत्र वासियों को निजात मिलेगी । महापौर शंभू पासवान ने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्य निरंतर जारी रहेगा प्रत्येक वार्ड में अति आवश्यक कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराए जा रहे हैं मेरा संकल्प ऋषिकेश के प्रत्येक वार्ड का विकास करना है ।
मौके पर पार्षद पूजा नौटियाल, नवीन नौटियाल, सुजीत यादव, मुकेश कंडारी, अरविंद अन्य मौजूदर रहे।