महापौर ने क्षेत्र का किया निरीक्षण

ऋषिकेश । महापौर शंभू पासवान ने वार्ड संख्या 19 शांति नगर में नवनिर्वाचित पार्षद पायल बिष्ट क्षेत्र की जनता एवं नगर निगम के अधिकारियों के साथ क्षेत्र का निरीक्षण किया है । इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं का संज्ञान लिया । शनिवार को मेयर ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश भी दिए । महापौर ने बताया की निरीक्षण करने के पश्चात ज्ञात हुआ है कि वार्ड संख्या 19 में मुख्य नाले की असुविधा होने के कारण बरसात के मौसम में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है ।
और इस समस्या का अतिशीघ्र निवारण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है । कहा की ऋषिकेश का चहुमुखी विकास ही संकल्प एवं लक्ष्य है । निरीक्षण के दौरान दीपक बिष्ट , गोपाल सती , शिवकुमार गौतम , सुरेंद्र कैंतुरा , राजू नरसिम्हा सहित अन्य मौजूद रहे ।