Blog

मेयर ने सड़क निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । मेयर शंभू पासवान ने वार्ड नंबर तीन दुर्गा मंदिर व वार्ड नंबर चार में एनसीएपी (NCAP) की निधि के तहत किए जा रहे सड़क पैच मरम्मत एवं सड़क निर्माण कार्य का विधिवत पूजा अर्चना के बाद शिलान्यास किया है ।बता दे महापौर शंभू पासवान ने कहा कि दोनों वार्डों में किए जा रहे सड़क पैच मरम्मत व निर्माण कार्य से क्षेत्रीय लोगों के साथ ही अन्य लोगों को इसका लाभ मिलेगा। कहा कि सड़क व अन्य निर्माण कार्य करने की जिम्मेदारी सरकार की है मगर उसकी गुणवत्ता पर पूरी पूरी नजर रखना क्षेत्रीय लोगों का दायित्व है। जिससे क्षेत्र का विकास संभव है। कहा कि भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार में ऋषिकेश क्षेत्र के साथ ही प्रदेश का चहुमुखी विकास हो रहा है। कहा कि आज क्षेत्र की क्षतिग्रस्त सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए नगर निगम युद्ध स्तर से कार्य में लगा हुआ है। हमारी प्राथमिकता सर्वप्रथम क्षतिग्रस्त एवं गड्ढा युक्त सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने का है।

मौके पर क्षेत्रीय पार्षद प्रियंका यादव, पार्षद पूजा नौटियाल, नवीन नौटियाल, सुजीत यादव, भीम, अरविंद राजभर ठेकेदार, डॉ श्रीवास्तव, धर्मेंद्र, हीरा अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button