Blog

MDDA की टीम ने अवैध निर्माणों पर की सीलिंग कारवाई

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की ओर से ऋषिकेश में की जा रही प्लॉटिंग व अवैध निर्माणों  पर सिलिंग की कार्यवाही की है । बता दे प्राधिकरण की टीम ने गुरुवार को वीरभद्र रोड निकट शिव मन्दिर ऋषिकेश में किये गये अवैध चार मंजिला भवन को भी सील किया गया। सोमेश्वर नगर गणेश विहार गंगा नगर ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत चार मंजिला भवन को सील किया गया। अजय द्वारा गली नंबर 10 निर्मल ब्लॉक बी पशुलोक विस्थापित क्षेत्र में अवैध निर्मित दो मंजिला भवन पर सीलिंग की कार्यवाही की गयी।

मिली जानकारी के अनुसार सोहन लाल गोयल, सुनील सैनी, अकांक्षा रयाल, रमेश चन्द्र धर्मपाल रावत आदि द्वारा तुलसी विहार कॉलोनी निकट रेलवे क्रासिंग महालक्ष्मी मंदिर श्यामपुर ऋषिकेश में निर्मित दुकानों व भवन पर शीलिंग की कार्यवाही की गयी। मौके पर सहायक अभियन्ता शैलन्द्र सिंह रावत, अवर मुनेश राणा सुपरवाईजर लीला धर जोशी सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button