एक्सक्लूसिव खबरेंपर्यटन

रायवाला में अवैध प्लाटिंग पर गरजी एमडीडीए की जेसीबी

 

रायवाला । रायवाला में एमडीडीए की ओर से 100 बीघा भूमि में की गई अवैध प्लाटिंग ध्वस्त कर दी गई। प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण के दौरान पुलिस बल मौजूद रहा। रायवाला में राम मंदिर, शिवमंदिर कुलघाटी में नाले के साथ प्लाटिंग की गई थी। बता दे कि 100 बीघा भूमि पर अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग की जा रही थी। एमडीडीए के – पीठासीन अधिकारी , एसडीएम ने 20 जनवरी 2024 को इस संबंध में आदेश जारी किए गए थे। उक्त आदेश में प्लाटिंग स्वामियों को 15 दिन के भीतर भी स्वयं प्लाटिंग ध्वस्त करने के आदेश दिए थे । लेकिन उसके बाद भी प्लाटिंग स्वामियों की ओर से प्लाटिंग ध्वस्त नहीं की गई थी । वही कारवाई के समय सुरक्षा की कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस बल भी उपस्थित रहा । मौके पर एमडीडीए के सहायक अभियंता सुरजीत सिंह रावत, जेई संजय जगूड़ी सहित अन्य मौजूद रहे।

 

Related Articles

Back to top button