स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के सफल आयोजन के संबंध में की बैठक
नगर पालिका डोईवाला के सभागार में किया गया बैठक का आयोजन
डोईवाला ( राव शहजाद ) । स्वच्छता ही सेवा -2024 स्वभाव स्वच्छता ,संस्कार स्वच्छता कार्यक्रम के सफल आयोजन के संबंध में नगर पालिका परिषद डोईवाला सभागार में बैठक का आयोजन किया गया है । जिसमें स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों की जाने संबंधी कार्य योजना के संबंध में चर्चा की गई । बता दे 17 अक्टूबर 2024 से 2 अक्टूबर 2024 तक नगरपालिका डोईवाला क्षेत्र में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों की जानी है ,साथ ही स्वच्छता की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए आम जनमानस के सहयोग से स्वच्छता संबंधी कार्य किए जाने हैं ।
मौके पर अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी , महिला स्वयं सहायता समूह के पदाधिकारी एवं बाल विकास परियोजना विभाग ,वन क्षेत्र अधिकारी विभाग ,अध्यक्ष राज्य किस सैनिक एकता मंच ,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला नगर पालिका डोईवाला के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर ,स्वच्छता चैंपियन अन्य मौजूद रहे ।