संयुक्त जिला कार्यशाला सफल बनाने को लेकर की बैठक
31 अगस्त से सभी बूथ पर सदस्यता अभियान की कार्यशाला की जाएगी आयोजित
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । भारतीय जनता पार्टी का महापर्व सदस्यता अभियान जिला ऋषिकेश के आठ मंडलों में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं का आभार जताया है । शुक्रवार को रेलवे रोड स्थित भाजपा कार्यालय में बैठक का आयोजन किया। जिसमें सदस्यता अभियान से संबंधित आगामी कार्यक्रमों के संबंध में जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई । जिसमें सभी मोर्चो के अध्यक्षों ने भाग लिया है l इस अवसर पर सदस्यता अभियान के संयोजक मनोज ध्यानी ने जानकारी देते हुए बताया कि 31 अगस्त से सभी बूथ पर सदस्यता अभियान की कार्यशाला आयोजित की जाएगी तथा 1 सितंबर को संयुक्त मोर्चा की सदस्यता अभियान की कार्यशाला आयोजित की जाएगी । जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश सदस्यता अभियान समिति के सदस्य एवं प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश कोली उपस्थित रहेंगे l
जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा ने कहा की कार्यक्रम बहुत सुंदर और भव्य बनाने के लिए कार्यकर्ता पूरी कोशिश में जुट जाए तथा यह भी प्रयास करना है कि अधिक से अधिक लोग भाजपा की सदस्यता ग्रहण करें और भाजपा परिवार का हिस्सा बने । मौके पर जिला महामंत्री दीपक धमीजा, सदस्यता अभियान के संयोजक जिला उपाध्यक्ष मनोज ध्यानी, सहसंयोजक जिला उपाध्यक्ष राजकुमार राज, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष कविता शाह, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अंकित बिजलवान, जिला महामंत्री ओबीसी मोर्चा लष्मी गुरुंग , किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष नरेंद्र रावत, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष चंद्रभान पाल, एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष रामकिशन सहित अन्य मौजूद रहे।