Blog

आगामी विधानसभा चुनाव मतदाता सूची तैयारी को लेकर राजनीतिक दलों के साथ की बैठक

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । सहायक निर्वाचन कार्यालय अधिकारी के द्वारा आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता सूची की तैयारियों को लेकर राजनीतिक दलों के साथ एक बैठक की गई । बैठक में तहसीलदार ऋषिकेश सुरेंद्र सिंह के साथ राजनीतिक दलों के लोगों ने वोटर लिस्ट के फर्जीवाडे को लेकर विस्तार से चर्चा की। इस मौके पर काँग्रेस महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह एडवोकेट ने कहा कि बीएलओ व सुपरवाइजरों की लापरवाही के कारण वोटर लिस्टों में नये वोटरों के नाम नहीं जोड़े जाते हैं और नहीं मृतक हुए वोटरों के नाम वर्षों से लिस्ट से काटे नहीं जाते हैं जिससे फर्जीवाड़े की हमेशा समस्या बनी रहती है। कहा कि प्रत्येक लोकसभा, विधानसभा व नगर निगम चुनाव में देखा गया है कि जो लोग सत्ताधारी दल के अनुकूल नहीं है उन वोटरों के नाम हटाए गए हैं और बहुत सारे नाम अन्य राज्यों से लाकर निकाय चुनाव में चढ़ाए गए हैं। उन्होंने कहा कि जो बीएलओ निष्पक्षता से काम नहीं कर रहा है तो उसे हटाया जाए। साथ ही उन्होंने मांग की कि इसी वर्ष सितंबर माह तक पूरे विधानसभा के अंदर वोटरों का पुनरीक्षण का कार्य किया जाए और अक्टूबर माह में सभी राजनीतिक दलों को वोटर लिस्ट उपलब्ध कराई जाए ताकि हम चेक कर सकें, कौन वोटर सही है कौन गलत है साथ ही राजनीतिक दलों के बीएलओ को सरकारी बीएलओ के साथ अटैच किया जाए ।

 

 

बाइट  : राकेश सिंह अध्यक्ष महानगर कांग्रेस

 

ताकि वह सही और गलत की निगरानी कर सके। यह भी कहा कि यदि कोई बीएलओ व निर्वाचन कार्य में सम्मिलित लोग अगर नियमनुसार अपना कार्य नहीं करते है और फर्जी वोटरों को बनाने का कार्य करते हैं तो उन लोगों पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए ताकि निष्पक्ष चुनाव संपन्न हो। बैठक में भाजपा नेता अमित वत्स, रजिस्टर कानूनगो रिजवान हसन सहित अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button