आंतरिक मार्ग के निर्माण को लेकर विधायक को दिया ज्ञापन

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में खैरी खुर्द व पांडे प्लॉट के स्थानीय नागरिकों ने मुलाकात की है । इस दौरान आंतरिक मार्ग के निर्माण को लेकर उन्होंने अग्रवाल को ज्ञापन भी सौंपा है । मंगलवार को मंडल अध्यक्ष श्यामपुर चंद्रमोहन पोखरियाल के नेतृत्व में खैरी खुर्द तथा पांडे प्लांट की स्थानीय जनता ने अग्रवाल से मुलाकात की। उन्होंने खैरी खुर्द (पांडे प्लॉट ठाकुरपूर) की आन्तरिक सड़कों को लोक निर्माण विभाग से बनवाने के लिए ज्ञापन दिया। इस सम्बंध मे अग्रवाल ने सकारात्मक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधि मंडल में हर्षपति सेमवाल, अमरदेव बडोनी, बृखोदर जोशी, गौतम सिंह नेगी, गुड्डू दत्त ममगाई, एवम मण्डल अध्यक्ष श्यामपुर भाजपा चन्द्र मोहन पोखरियाल अन्य उपस्थित थे।