एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीपर्यटन

छात्रसंघ अध्यक्ष के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन

 

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव के नेतृत्व में छात्रसंघ ने कैबिनेट मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत को श्रीदेव सुमन विश्विद्यालय के मुख्य परिसर में मूलभूत सुविधाओं के लिए दिया ज्ञापन दिया है। छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव ने कहा कि विश्विद्यालय में खेल मैदान की बड़ी समस्या का सामना खिलाड़ियों को करना पड़ रहा है विश्विद्यालय में खेल मैदान की आवश्यकता बहुत ज्यादा जरूरी है ताकि क्षेत्र व कॉलेज परिसर के खिलाड़ियों को एक अच्छा खेल मैदान मिल सके। हिमांशु ने बताया कि विश्विद्यालय में एलएलबी कोर्स व बिल्डिंग की व्यवस्था होनी चाहिए ताकि ऋषिकेश क्षेत्र के छात्र छात्राओं को इस कोर्स का लाभ मिल सके। वही हिमांशु ने बताया कि उच्च शिक्षा मंत्री से वार्ता करने के बाद शिक्षा मंत्री द्वारा छात्रसंघ के इन मांगो के लिए बीस करोड़ की भी घोषणा की हैं। छात्रसंघ सचिव माधवेन्द्र मिश्रा ने बताया कि विश्विद्यालय में परीक्षा परिणाम को लेकर बहुत सारी समस्याएं है जिसका समाधान विश्विद्यालय स्तर पर नही हुआ ओर इसकी मांग छात्रसंघ द्वारा कई बार विश्विद्यालय के कुलपति व निदेशक को बताई गई है लेकिन अभी तक इस का कोई भी प्रबंध विश्विद्यालय की ओर से नही किया गया। मिश्रा ने बताया कि उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा अस्वाशन दिया गया है कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। मौके पर विश्वविद्यालय प्रतिनधि व महासंघ उपाध्यक्ष विपिन तिवारी, कार्तिक कुशवाहा, आशीष, रिहान बन्दोलिया, हिमांशु कश्यप,मानव रावत, रवि सिंह बिष्ट सहित अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button