Blog

हरिद्वार सांसद को क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

हरिद्वार ( राव शहजाद ) । हरिद्वार सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत को उनके संसदीय क्षेत्र से आए प्रतिनिधिमंडल ने सलेमपुर महदूद क्षेत्र की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा है। बुधवार को भाजपा नेता राव शाहिद अहमद के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत को ज्ञापन सौंपा है। बता दे देहरादून स्थित कैम्प कार्यालय पर पूर्व राज्यमंत्री राव शाहिद अहमद के नेतृत्व में एक प्रतिनिधमंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री से भेंट कर सलेमपुर ,दादुपुर , रोशनाबाद , सुमननगर सहित पूरे क्षेत्र की समस्याओं को लेकर अपनी मांग रखी । पूर्व राज्यमंत्री राव शाहिद ने बताया की क्षेत्र की समस्याओं एवं सड़क मार्गो की मरम्मत , खाले पुल से लेकर सुमननगर तक की सड़क , शक्ति भोग प्लॉट तक सड़क निर्माण सहित अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन प्रेषित किया है ।

 

ज्ञापन देने वालों में पूर्व राज्यमंत्री राव शाहिद अहमद , पूर्व ग्राम प्रधान सलेमपुर पप्पू सिंह पाटिल ,राव अबरार ( बिल्ला ) प्रधान प्रतिनिधि मोहित सिंह पाटिल , राव वसीम , राव खालिद , राव हामिद , राव फैजान , राव अजिम अहमद , मुकेश कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button