Blog

जिला पंचायत सदस्य के नेतृत्व में पुलिस क्षेत्राधिकारी को सौंपा ज्ञापन

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । वैदिक नेटवर्किंग कंपनी द्वारा रायवाला के ग्रामीणों के साथ धोखाधड़ी के द्वारा पैसे तथा जेवर हड़पने में सम्मिलित कंपनी के संचालक तथा उनके एजेंटो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ग्रामीणों के पैसे तथा जेवर वापस दिलाने के लिए जिला पंचायत सदस्य रीना रांगड के नेतृत्व में ग्रामीणों द्वारा पुलिस क्षेत्राधिकार ऋषिकेश कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा है । साथ ही ग्रामीणों द्वारा आरोप लगाया कि दोषियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करने में रुचि नहीं दिखा रही है जिससे उक्त प्रकरण में सम्मिलित संचालक तथा एजेंटों द्वारा ग्रामीणों को पैसे देने के बजाय उल्टा धमकाया जा रहा है इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य रीना रांगड़ के द्वारा सीओ ऋषिकेश से आग्रह किया कि दोषियों को पुलिस जल्द गिरफ्तार कर ग्रामीणो के पैसे तथा जेवर जल्द वापस किया जाए तमाम क्षेत्रों में अनेकों कंपनियां इस प्रकार से ग्रामीण भोली भाली जनता को गुमराह कर मेहनत की कमाई को लूट रहे हैं इस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की तत्परता और सहयोग की जरूरत है ,जिससे इस प्रकार की घटनाओं की पुनावृत्ति ना हो सके ।

ज्ञापन देने के वालों में रमन रांँगड़ अक्षय गैरोला सुमित बिष्ट, आकाश बिष्ट ,सावित्री देवी दर्शनी देवी, किरण रावत ,वंदना रावत अनीता जेठूडी ,मनीषा, रेशमा अनीता रतूड़ी आदर्श रतूड़ी ,भुवनेश्वरी देवी , विनीता ,सविता ,संगीता देवी, नैना रौथाण,प्रियांशु कैन्तुरा, अंजलि देवी, वंदना पवार ,पूनम ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे

Related Articles

Back to top button