Blog

पानी के बढ़े बिलों की समस्या के निस्तारण को एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

रायवाला। प्रांतीय उधोग व्यपार मण्डल (रजि) इकाई प्रतीतनगर रायवाला के पदाधिकारियों एवं ग्रामीणों ने पानी के बढ़े बिलों के संबंध में उपजिलाधिकारी ऋषिकेश योगेश मेहरा को ज्ञापन सौंपकर बढ़ते बिलों से राहत दिलाने की गुहार लगाई है। इसको लेकर ग्रामीण जल संस्थान के खिलाफ मुखर भी हैं। गुरुवार को प्रांतीय उधोग व्यपार मण्डल (रजि) इकाई प्रतीतनगर रायवाला के पदाधिकारियों एवं ग्रामीणों ने ग्राम सभा रायवाला , प्रतीतनगर एवं खांड गॉव में विश्व बैंक जल योजना में अर्तगत बेहिसाब भेजे जा रहे पानी के बिलों को दुरुस्त किए जाने की मांग की है। व्यपार सभा प्रतीतनगर अध्यक्ष विवेक रावत ने बताया की पानी के बिल सही करने की मांग को लेकर ग्रामीण कई बार अधिकारियों से मिल चुके हैं। फिर भी कोई समाधान नही हो पाया , जिससे बिलों को लेकर उपभोक्ताओं पर एक साथ आर्थिक बोझ पड़ता है। उन्होंने जल्द से बढ़ते बिलों से निजात दिलाने की मांग है ।

ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष व्यपार सभा ग्रामीण विवेक रावत , अनिल कुमार पिवाल , मोहन कंडवाल , मुकेश भट्ट , रवि कुकरेती , ऋषिराम शर्मा , अनूप नेगी , अर्जुन शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button