Blog
भवन निर्माण की मांग को लेकर ग्राम प्रधान को सौंपा ज्ञापन

रायवाला। गायत्री कलस्टर श्यामपुर की सदस्यों द्वारा प्रतीतनगर प्रधान राजेश जुगलान को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है। सोमवार को ज्ञापन के दौरान महिलाओं ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान का स्वागत अभिनन्दन किया। इस अवसर पर उन्होंने गायत्री कलस्टर हेतू भवन निर्माण के संदर्भ में ज्ञापन दिया गया। गायत्री कलस्टर की ओर से हस्त निर्मिल श्री राम मंदिर का चित्र भी भेंट किया । वही ग्राम प्रधान राजेश जुगलान ने बताया कि मांगो को मद्देनजर रखकर हर सभंव रयास किया जाएगा ।
ज्ञापन देने वालों में कलस्टर अध्यक्ष तुलसी मेहरा , लक्ष्मी गुरुंग , सुनीता रावत , सीमा रियल , पूजा गावड़ी , सीमा पायल , सीमा कोठारी , दीक्षा मौजूद रहे।