माँ आनंदमयी मेमोरियल स्कूल में योग प्रतियोगिता की आयोजित

रायवाला । माँ आनंदमयी मेमोरियल स्कूल ने हाल ही में एक अंतर-सदनीय योग प्रतियोगिता का आयोजन किया है। सोमवार को आयोजित प्रतियोगिता में जिसका समन्वय विद्यालय के योग प्रशिक्षक अनुराग ने किया है । इस कार्यक्रम का निर्णायक मंडल सम्मानित अतिथि योगी दीपक और अतुल थे, जिन्होंने प्रतिभागियों को बहुमूल्य जानकारी और प्रोत्साहन प्रदान किया । बता दे प्रतियोगिता को दो श्रेणियों में विभाजित किया गया था। श्रेणी ए (लड़कियाँ) में शिवालिक सदन ने पहला स्थान प्राप्त किया, उसके बाद विंध्या सदन दूसरे स्थान पर रहा। शिवालिक सदन की साक्षी को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनकर्ता के रूप में मान्यता दी गई।
श्रेणी बी (लड़के) में विंध्या सदन ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि नीलगिरी सदन दूसरे स्थान पर रहा। विंध्या सदन के मन्निक को इस श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनकर्ता के रूप में नामित किया गया। कार्यक्रम का समापन स्कूल के निदेशक अर्पित पंजवानी द्वारा हार्दिक धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिन्होंने सभी से जीवन में योग के महत्व पर प्रेरक विचार भी साझा किए है ।