एक्सक्लूसिव खबरेंप्रदर्शनराजनीति

महानगर कांग्रेसियों ने किया सरकार का पुतला दहन

 

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में हुई 13 साल की नाबालिक बालिका के साथ दुष्कर्म तथा महिलाओं के साथ बढ़ते अत्याचारों के विरोध में महानगर कांग्रेस कमेटी ऋषिकेश के महानगर अध्यक्ष एडवोकेट राकेश सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया।इस अवसर पर प्रदेशध्यक्ष मोहित उनियाल एवं पीसीसी जयेंन्द्र रमोला ने कहा कि सरकार का काम यह सुनिश्चित करना होता है कि जनता को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो तथा सबसे महत्वपूर्ण उनको सुरक्षा मुहैया करना होता है जबकि प्रदेश में भाजपा के नेता व कार्यकर्ता और मंत्री ही ऐसे घिनौने अपराधों में लिप्त पाए जा रहे हैं सबसे बड़े दुख की बात यह है कि सरकार उनको सजा दिलाने के बजाय उनको बचाने का काम कर रही है।आज किसी बहन बेटी पर इस तरह की घिनौनी वारदात होने के बाद किसी महिला मोर्चा को आवाज उठाते नहीं देखा और यह सिर्फ आज की बात नहीं है और ना सिर्फ प्रदेश बल्कि समूचे देश में काफी समय से ऐसा होता आ रहा है। पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष राकेश अग्रवाल एवं संगठन महामंत्री ऋषि सिंघल ने कहा की प्रदेश में चारों तरफ गुंडागर्दी का माहौल है जोकि सरकार के संरक्षण में निरंतर पनप रहे हैं और बढ़ते जा रहे हैं आए दिन महिलाओ पर अत्याचार के साथ साथ अन्य जघन्य अपराध सुनने में आते रहते है अभि कुछ दिनों पहले ही देहरादून में गोलीबारी में एक युवक अपनी जान गंवा बैठा आज अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके है और प्रदेश सरकार की नाक के नीचे ये सब अपराध हो रहे है लेकिन सरकार इन पर काबू पाने में लगातार असफल हो रही है इससे सरकार की नाकामी उजागर हो रही है।

 

मौके पर प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, श्यामपुर ब्लॉक अध्यक्ष विजयपाल रावत, व्यापार संघ अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा, मधु मिश्रा, मंडलम अध्यक्ष प्रवीण गर्ग, कमल बनर्जी, राजेश शाह, सरोज देवराडी, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष गौरव राणा, छात्र संघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव, राजेंद्र कोठारी, हरि सिंह नेगी, बिहारी लाल कोठारी, कार्यालय प्रभारी अशोक शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button