राज्यमंत्री और मेयर ने हरिद्वार गौशाला के लिए 60 निराश्रित गोवंश को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
गौ माता की सेवा में श्रद्धालु और कार्यकर्ता सक्रिय, नगर निगम के सहयोग से सुरक्षित परिवहन

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । सत्यनारायण मंदिर परिसर से 60 निराश्रित गोवंशों को हरिद्वार स्थित गैंडी खाता गौशाला के लिए विधिवत रूप से रवाना किया गया। यह कार्यक्रम ऋषिकेश नगर निगम के सहयोग से संपन्न हुआ। 10 गाड़ियों में सवार इन गोवंशों को राज्य मंत्री सुरेंद्र मोगा और मेयर शंभू पासवान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। राज्यमंत्री सुरेंद्र मोगा ने कहा कि गौ सेवा हमारी भारतीय संस्कृति और सनातन परंपरा की आत्मा है। गौ माता का सम्मान और उनकी सेवा समाज में नैतिक मूल्यों और संवेदनाओं को बनाए रखने का मार्ग है। इस पुनीत कार्य में सभी की भागीदारी प्रेरणादायक है। मेयर शंभू पासवान ने कहा कि गौ माता की सेवा हमारे संस्कार और सामाजिक जिम्मेदारी को दर्शाती है। नगर निगम और स्थानीय समाज की सहभागिता इस कार्य को और अधिक प्रभावशाली बनाती है। भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल ने कहा कि गौ माता की सेवा केवल धार्मिक कर्तव्य नहीं, बल्कि समाज और संगठन के लिए पुण्य कार्य है। इस कार्य में कार्यकर्ताओं की भागीदारी हमारे संस्कारों और संगठन की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। हम गर्व महसूस करते हैं कि हमारा संगठन ऐसे पवित्र कार्यों में हमेशा अग्रणी रहा है।
कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों और कार्यकर्ताओं ने भी गौ माता की सेवा में सक्रिय भागीदारी दिखाई और निराश्रित गोवंशों के सुरक्षित परिवहन का पूरा ध्यान रखा गया। मौके पर मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह बिष्ट , सुरेंद्र कुमार , सुमन , रश्मि देवी , राहुल अग्रवाल , प्रदीप नेगी , मनीष क्षेत्री , वंदना स्वामी , ऊषा कोठारी , चन्द्रभान पाल , लक्ष्मी गुरुंग, बलविंदर सिंह , विजेंद्र मोघा , मनोज पाल सहित अन्य उपस्थित रहे ।