Blog

कैबिनेट मंत्री ने निशुल्क डेंटल कैम्प के समापन पर की शिरकत

 

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने स्वर्गीय प्रेम सिंह बिष्ट की 75वीं जयंती पर विशाल निशुल्क डेंटल कैम्प के समापन पर शिरकत की है । इस दौरान 200 से अधिक स्थानीय लोगों ने डेंटल कैम्प का लाभ उठाया। शनिवार को इंद्रानगर विस्थापित स्थित सामुदायिक केंद्र में डेंटल कैम्प का आयोजन हुआ। इस मौके पर मंत्री अग्रवाल ने कहा कि स्वर्गीय प्रेम सिंह बिष्ट हमेशा समाज के हित के लिए तत्पर रहते थे। उन्होंने बिना परवाह किये समाज के लोगों को आगे बढ़ाने के लिए हर सम्भव कार्य किये। मंत्री अग्रवाल ने कहा कि स्वर्गीय प्रेम सिंह के दोनों पुत्र राजेन्द्र और संजय भी समाज और निचले वर्ग के लोगों के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि निशुल्क डेंटल कैम्प जैसे सामाजिक कार्यों के जरिये उनका परिवार जनहित के कार्य कर रहा है।

मौके पर जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा, मण्डल अध्यक्ष सुमित पंवार, जिला उपाध्यक्ष प्रतीक कालिया, ज्योति सजवाण, डीबीपीएस रावत, शिव कुमार गौतम, विजेंद्र मोंगा, देवेंद्र प्रजापति, एकांत गोयल, कार्यक्रम संयोजक राजेन्द्र बिष्ट, हरीश तिवाड़ी, राजेश दिवाकर, निखिल बर्थवाल, विकास नेगी, नीरजा गोयल, सुरेंद्र सिंह नेगी, सुधा असवाल, अंकुर धीमान, विजय जुगलान, शैलेन्द्र बिष्ट, विनोद भट्ट, बबिता बिष्ट, निर्मला उनियाल, संजय बिष्ट, विकास शाही सहित अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button