विधायक ने छात्रसंघ पदाधिकारियों को सम्मानित कर किया उत्सवर्धन

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । ऋषिकेश विधायक एवं उत्तराखंड सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने आज ऋषिकेश स्थित अपने कैंप कार्यालय में हाल ही में संपन्न हुए छात्रसंघ चुनाव में विजयी हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान किया। इस अवसर पर विधायक ने उन्हें अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ भेंट कर उत्सवर्धन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित कीं । इस अवसर पर छात्रसंघ अध्यक्ष मयंक भट्ट, कोषाध्यक्ष आशा एवं विश्वविद्यालय प्रतिनिधि रोहित राम को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। विधायक डॉ. अग्रवाल ने कहा कि छात्र राजनीति लोकतंत्र की नर्सरी है, जहाँ से देश को भविष्य के जनप्रतिनिधि और नेतृत्वकर्ता प्राप्त होते हैं। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने हमेशा राष्ट्रहित, समाजहित और छात्रहित को सर्वोपरि रखकर कार्य किया है और आज यह संगठन युवाओं के बीच राष्ट्रनिर्माण का मजबूत आधार बन चुका है। अग्रवाल ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रसंघ का दायित्व केवल शैक्षणिक मुद्दों तक सीमित नहीं है बल्कि समाज के प्रति जागरूक रहना भी आवश्यक है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से आग्रह किया कि वे ईमानदारी, निष्ठा और सेवा भाव के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें तथा विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान में सदैव सक्रिय रहें। विधायक ने कहा कि आज के युवा ही कल के भारत के निर्माता हैं। हमें गर्व है कि ऋषिकेश कॉलेज के छात्रसंघ ने ऐसे ऊर्जावान और सक्षम नेतृत्व का चुनाव किया है जो निश्चित रूप से विद्यार्थी हितों के साथ-साथ समाज में सकारात्मक बदलाव का वाहक बनेगा।
मौके पर विद्यार्थी परिषद के जिला प्रमुख राम गोपाल रतूड़ी , नगर अध्यक्ष दिनेश पैनुली , नगर मंत्री परमजीत सिंह , पूर्व जिला प्रमुख विवेक शर्मा , केश गोयल , मंडल अध्यक्ष भाजपा मनोज ध्यानी , मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह , पूनम डोभाल , पिंकी धस्माना , सुमन रावत सहिट अन्य मौजूद थे ।