Blog

विधायक ने सावन मास के प्रथम सोमवार पर किया पौधारोपण

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । क्षेत्रीय विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सावन मास के प्रथम सोमवार पर अपने कैंप कार्यालय में पौधारोपण किया है । इस दौरान पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में अग्रवाल ने कहां की हरेला पर्व हमारे राज्य का राजकीय पर्व है। इसे प्रतिवर्ष धूमधाम से मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा हरेला पर्व के तहत राज्य में एक दिन में 5 लाख पौधारोपण का संकल्प लिया गया है। अग्रवाल ने कहा कि हरेला पर्व के तहत पर्यावरण संरक्षण और लोगों को जागरूक करना है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से हरेला पर्व के तहत अपने घर तथा आसपास पौधारोपण करने का आह्वान किया।

मौके पर मण्डल अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, पूर्व मंडल अध्यक्ष अरविंद चौधरी, रविंद्र कश्यप, विवेक चतुर्वेदी, मनोरमा, पूनम डोभाल, पिंकी धस्माना सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button