विधायक प्रेमचंद ने ग्राम प्रधान एवं पंचायत सदस्यों को किया संम्मानित

रायवाला ( राव शहजाद ) । क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में रायवाला के ग्राम प्रधान पद पर सागर गिरी के निर्वाचित होने पर बधाई दी है। उन्होंने मौके पर उपस्थित विभिन्न वार्डो के पंचायत सदस्यों तथा अन्य ग्राम प्रधानों को भी बधाई दी। साथ ही क्षेत्र के विकास में सहयोग का भरोसा दिया है । शुक्रवार को पूर्व मंत्री अग्रवाल रायवाला के नव निर्वाचित प्रधान सागर गिरी के आवास पहुंचे। यहां उन्होंने सागर गिरी सहित सभी वार्डों के पंचायत सदस्यों तथा खांड गांव की नवनिर्वाचित प्रधान सविता नेगी व प्रतीतनगर के प्रधान पद पर निर्वाचित होने पर राजेश जुगलान को सम्मानित किया है । इसके अलावा उन्होंने सभी निर्वाचित प्रतिनिधियो को भी बधाई दी है। प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि सागर गिरी ने प्रधान के प्रथम कार्यकाल में अनेक विकास कार्य किया। उन्होंने बताया कि उनकी ओर से भी विधायक निधि व अन्य निधि के माध्यम से क्षेत्र में अनेक कार्य सागर गिरी द्वारा कराए गए।
उन्होंने कहा कि सागर के पुनः निर्वाचित होने पर क्षेत्र में अन्य कार्य करने में पूरा सहयोग किया जाएगा। मौके पर भाजपा नेता गणेश रावत, कमलेश नेगी सहित अन्य उपस्थित रहे।