Blog
विधायक प्रेमचंद ने 154 प्रभावितों को राहत राशि के सौंपे चैक

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने आपदा प्रभावित क्षेत्र मंशा देवी में 154 प्रभावितों को राहत राशि के चैक सौंपे है । शुक्रवार को मंशा देवी में अग्रवाल ने चैक वितरित करते हुए कहा कि आपदा की घड़ी में राज्य सरकार आपके साथ है। बता दें कि बीते कई दिनों से क्षेत्र में लगातार हो रही वर्षा के कारण मंशा देवी में भारी नुकसान हुआ था। उस दौरान क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने जायजा लेकर तहसील प्रशासन को सर्वे कर मुआवजा देने के निर्देश दिए थे।
मौके पर पार्षद विनोद नाथ, विजय बिष्ट, कलम सिंह कैंतुरा, नायव तहसीलदार नायज़ अली, कानूनगो सुशील चौहान, सौरभ रावत, दिनेश नाथ, केसर सिंह नेगी, विजेंद्र बेलवाल, सीमा राणा, विजेंद्र राणा अन्य उपस्थित रहे।