विधायक प्रेमचंद ने हरिपुरकलां में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को किया संम्मानित

रायवाला ( राव शहजाद ) । विधायक व पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने हरिपुरकलां में नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र भेंट कर सम्मान किया है । इस दौरान अग्रवाल ने क्षेत्र में विकास कार्यों के लिये नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधियों को प्रेरित किया। साथ ही विकास कार्यों में हर संभव सहयोग की बात भी कही है । हरिपुरकलां में आयोजित कार्यक्रम में अग्रवाल ने सभी नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को जीत की बधाई दी। उन्होंने कहा कि आप सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधिगण अपने-अपने क्षेत्र में विकास कार्यों का ऐसा जाल बुनिए, जनता आपके कार्यों को सराहते हुए बार-बार आपको जिताएं। अग्रवाल ने इस मौके पर जनता को शांतिपूर्ण मतदान करने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि हरिपुरकलां बड़ा क्षेत्र है और यहां का मतदाता जागरूक है। उन्होंने कहा कि उन्हें हरिपुरकलां की जनता का सदैव आशीर्वाद मिलता है।अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र का जनप्रतिनिधि होने के नाते क्षेत्र के विकास कार्यों में पूर्ण सहयोग देंगे। विधानसभा क्षेत्र की जनता उनका परिवार है, यहां के विकास कार्यों के लिये धन की कमी आड़े नहीं आएगी। उन्होंने सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को पुष्पमाला पहनाकर बधाई दी है ।
मौके पर कार्यक्रम अध्यक्ष व पूर्व प्रधान सतेंद्र धमान्दा, ग्राम प्रधान सागर गिरी, क्षेत्र पंचायत सदस्य पूजा ग्वाड़ी, मितिका शर्मा, लक्ष्मी जुगलान, संचालन अंकित बहुखंडी, धर्मेंद्र ग्वाड़ी, सुनील जुगलान, मोहित शर्मा, वेद प्रकाश ग्वाड़ी, जगदीश प्रसाद भट्टकोटी, चंद्र मोहन ग्वाड़ी, सतपाल सिंह रावत, चंदर सिंह धमान्दा, जगदीश देवली, धनवीर सिंह नेगी, चंद्रमणि सुयाल, विशाल भट्ट, जितेंद्र मोहन ग्वाड़ी, दर्शन सिंह रावत, शकुंतला देवी, सोणी देवी, मोहन सिंह पयाल, सुभाष नेगी, मनोज सोलंकी, गौरी शंकर, राजकुमार, प्यारे लाल कुकरेती अन्य उपस्थित रहे।