Blog

विधायक प्रेमचंद ने बंगला नाला का किया निरीक्षण

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने गुमानीवाला में बंगला नाला का स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ निरीक्षण किया है । इस दौरान एसडीओ सिंचाई विभाग को बंगला नाले के ऊपर तटबंध बनाने हेतु एस्टीमेट तैयार कर शासन को भेजने के लिए निर्देशित किया। अग्रवाल को निरीक्षण के दौरान स्थानीयों ने बताया कि बरसात के दिनों में बंगला नाले का एक पुश्ता बह जाने से इससे गुजरने वाला पानी रिहायशी इलाकों में आ रहा है। इससे जल भराव की समस्या होती है। समस्या जानने के बाद अग्रवाल ने मौके पर एसडीएम तथा सिंचाई विभाग के एसडीओ को दूरभाष पर निर्देशित किया। डॉ अग्रवाल ने कहा कि वर्षाकाल में फौरी तौर पर इसका समाधान निकाला जाए।

साथ ही इसके स्थायी समाधान के लिए एस्टीमेट तैयार कर शासन को भेजे। साथ ही स्थलीय निरीक्षण के लिए भी कहा है । मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य रुकमा व्यास, चिंतामणि सेमवाल, बलवीर सिंह रौतेला, विनीता सेमवाल, मीनू देवी, दीपा थापा, विमल नेगी अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button