मनोदशा सही है , उत्साह है बढ़ा हुआ
क्रिसमस की तैयारियों को लेकर अंकुर स्कूल तैयार
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । अंकुर पब्लिक स्कूल में क्रिसमस की तैयारियों को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस दौरान शिक्षकों ने क्रिसमस पार्टी के आयोजन के लिए स्कूल को खूबसूरती से सजाया है। शनिवार को प्रगति विहार स्थित अंकुर पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में छात्रों ने क्रिसमस पार्टी का केक काटा। उन्होंने नृत्य किया और क्रिसमस पार्टी के गाने गाए। शिक्षकों ने बच्चों को क्रिसमस के लिए तैयार होने वाले व्यंजन तैयार करने में मदद की। बच्चों ने क्रिसमस केक खाकर भी खूब आनंद लिया। हमारे शिक्षक एक केंद्र बनाकर बच्चों को कैंडी चिप्स और विभिन्न उपहार वितरित कर रहे थे। बच्चे बहुत खुश थे। उन्होंने पूरे दिन खूब आनंद लिया है ।
वैभव सकलानी ने बताया की क्रिसमस पार्टी ईसा मसीह के जन्म के बारे में जागरूकता पैदा करने का एक शानदार तरीका है। यह बच्चों को साल के अंत में मौज-मस्ती करने के लिए एक साथ लाने का एक तरीका है ।