पेंटिंग प्रतियोगिता की आयोजित , 100 से अधिक विद्यार्थियों ने किया प्रतिभाग
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की ओर से स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम के सातवें दिन स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता थीम के तहत वेस्ट टू आर्ट विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई है । जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढकर प्रतिभाग किया, जिसके विजेताओं को आगामी 2 अक्टूबर को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी और अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह के निर्देश पर शुक्रवार को नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की ओर से स्वच्छता जागरूकता के लिए जानकी झूला स्थित नत्था सिंह पोखरियाल सामुदायिक भवन में वेस्ट टू आर्ट विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें सरस्वती शिशु मंदिर 14 बीघा और पूर्णानंद इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
सफाई निरीक्षक ने मनोज बिष्ट ने बताया कि पेंटिंग प्रतियोगिता में 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया गया है। पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को आगामी 2 अक्टूबर को पालिका में पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा। मौके पर सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, सफाई सुपरवाइजर राजू, बाबू सिंह, सरस्वती शिशु मंदिर के अध्यापक धर्म सिंह नेगी, सदस्य स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 मनीष भट्ट, अंकित जगूड़ी, सुनील सिंह, वैशाली रावत, रेश्मा, सूरज बलूनी सहित अन्य मौजूद रहे।