सप्तशक्ति संगम में सैकड़ो की तादात में पहुंची मातृशक्ति

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से संबद्ध सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, आवास विकास, ऋषिकेश में शुक्रवार को “सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। इस आयोजन का उद्देश्य समाज में नारी शक्ति के विविध स्वरूपों को प्रदर्शित करना और महिलाओं में आत्मविश्वास एवं नेतृत्व क्षमता को प्रोत्साहित करना रहा।कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। तत्पश्चात छात्राओं ने समूह गीत, नृत्य और विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से नारी की ज्ञान शक्ति, आत्म शक्ति, संगठन शक्ति, नेतृत्व शक्ति, राष्ट्र शक्ति, करुणा शक्ति और धैर्य शक्ति को जीवंत किया साथ ही परिवार प्रबोधन विषय सबके समक्ष रखा। मुख्य वक्ता डॉ. मंजू बड़ोला ने कहा कि नारी किसी भी समाज की प्रेरक शक्ति है। जब नारी आगे बढ़ती है, तो पूरा समाज प्रगति करता है। उन्होंने कहा कि ऐसी पहल नारी के आत्मविश्वास को नई ऊँचाइयाँ देती हैं। वही मुख्य वक्ता पूनम अनेजा ने कहा कि प्रत्येक नारी में असीम संभावनाएँ छिपी हैं, जिन्हें पहचानना और संवारना आज के समय की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि “सप्तशक्ति संगम” महिलाओं में नेतृत्व और संगठन शक्ति को सशक्त बनाने का मंच है। कार्यक्रम की अध्यक्ष डॉ. अंजना कोहली ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह संगम नारी में निहित शिक्षा, पर्यावरण और राष्ट्र निर्माण की शक्ति को जाग्रत करने का प्रयास है। उन्होंने छात्राओं को समाज में सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने का संदेश दिया। वहीं कार्यक्रम में वरिष्ठ अध्यापिका यशोदा भारद्वाज ने “सप्त शक्ति संगम” कार्यक्रम की प्रस्तावना को सभी नारी शक्ति के समक्ष रखा है । कार्यक्रम के दौरान शिक्षिकाओं द्वारा विचारोत्तेजक प्रश्न पूछे गए, जिनका उत्तर उपस्थित महिलाओं और छात्राओं ने आत्मविश्वास के साथ दिया।

समारोह में समाजसेवा और पारिवारिक मूल्यों को सशक्त एवं उत्कृष्ट कार्यों को करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम ने नारी शक्ति के सामर्थ्य, संवेदना और संकल्प का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया। मौके पर रजनी गर्ग, लक्ष्मी चौहान, आरती बडोनी , मनोरमा शर्मा ,रीना पाटिल,मीनाक्षी उनियाल सहित अन्य उपस्थित रही।
 
				


























