Blog

इंडियन डेंटल एसोसिएशन ऋषिकेश शाखा के मैराथन में डॉ नीरजा गोयल ने किया प्रतिभाग

ऋषिकेश । इंडियन डेंटल एसोसिएशन ऋषिकेश ने 5km मैराथन का आयोजन किया गया । यह मैराथन हनुमान मन्दिर (नीम करोली,IDPL) ऋषिकेश से IDPL मैदान तक, जिसमें 80 से 100 लोगों ने प्रतिभाग किया, इस मैराथन में डॉo नीरजा गोयल ने व्हीलचेयर से प्रतिभाग किया । मैराथन मैं मेडल और पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट प्रदान किये गए, इस मैराथन मैं हिमांशु कुमार-प्रथम, अंकुश-द्वितीय और तीसरे स्थान पर विशु कुमार रहे, और wheelchair se 5 किमी मैराथन कंप्लीट करने के लिए appreciation ट्रॉफी से डॉo नीरजा गोयल को सम्मानित किया एवं 5 किमी मैराथन कंप्लीट के लिए नूपुर गोयल जी ,ममता सैनी , शिखा पाल , वैष्णवी,उन्नति, युक्ति दुर्गेश ने सर्टिफिकेट एवं मेडल प्राप्त किए ।

इस मैराथन के आयोजक डॉ. विजय कुमार (अध्यक्ष इंडियन डेंटल एसोसिएशन, ऋषिकेश शाखा),डॉ. दुर्गेश असवाल (सचिव आईडीए,ऋषिकेश),डॉ. चेतन रयाल (उपाध्यक्ष, उत्तराखंड डेंटल एसोसिएशन), डॉ. अभिषेक सिंह (कोषाध्यक्ष आईडीए ऋषिकेश),डॉ. मनीष (उपाध्यक्ष, आईडीए ऋषिकेश) द्वारा किया गया |

Related Articles

Back to top button