मोतीचूर रेंज का गेट रोटेशन के विरोध में कराया बंद
रिपोर्ट : राव शहजाद
रायवाला । राजाजी टाइगर रिजर्व के चीला व मोतीचूर रेंज में सफारी वेलफेयर सोसाइटी गंगा भोगपुर के द्वारा पार्क क्षेत्र में जिप्सी संचालन कार्य किया जाता है । सफारी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा पार्क क्षेत्र में पर्यटकों को जिप्सी द्वारा पार्क की सैर कराई जाती है। लेकिन शुक्रवार को विभाग द्वारा वन विभाग के बैरियर पर वन कर्मियों द्वारा स्थानीय लोगों के वाहनों पर रोड टैक्स काटा गया। जिसका सफारी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा विरोध किया गया जिस कारण शनिवार को सफारी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा पूर्ण रूप से जिप्सी संचालन कार्य बंद कर दिया । आक्रोशित संचालकों ने मोतीचूर गेट पर अपनी मांगो को लेकर जमकर नारेबाजी की । जिस कारण पर्यटकों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ा । इस संबंध में सफारी वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष व सचिव द्वारा राजाजी टाइगर रिजर्व की वार्डन से वार्ता की गई। लेकिन सफारी वेलफेयर सोसाइटी की मांगों का कोई समाधान नहीं हो पाया। वही सोसायटी के अध्यक्ष अनिल नेगी ने कहा कि विभाग द्वारा वाहनों की संख्या निर्धारित नहीं किए जाने एवं मनमाने ढंग से स्थानीय वाहन स्वामियों एवं क्षेत्रीय जनता से रोड टैक्स वसूलने व सफारी संचालन की नई गाइडलाइन जब तक उपलब्ध नहीं कराई जाति तब तक के लिए वाहनों का संचालन बंद किया गया है ।
इसके साथ ही सचिव शशि रनाकोटी नेकहा कि 21 नवंबर तक यदि विभाग द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता तो सभी वाहन स्वामि एवं क्षेत्रीय जनता को जनता आंदोलन हेतु बाध्य होना पड़ेगा । सफारी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा वन मंत्री उत्तराखंड सरकार, निदेशक राजाजी टाइगर रिजर्व को अपनी मांगों को लेकर मांग पत्र दिया गया जिसमें पार्क प्रशासन द्वारा हक हकूक समाप्त किए जाने को लेकर जिप्सी संचालन में स्थानीय एवं वैद्य फाउंडेशन मेंबरों की प्राथमिकता को लेकर चीला चंडी घाट एवं ऋषिकेश बैराज पर विभाग के बैरियर पर वन कर्मियों द्वारा स्थानीय लोगों के वाहनों पर रोड टैक्स काटने को लेकर विरोध प्रकट किया गया ओर इस समस्या का निस्तारण करने की मांग की गई।
वही जब इस संबंध में राजाजी टाइगर रिजर्व के वंयजीव प्रतिपालक से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पार्क प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के आधार पर ही कार्य किया जा रहा है ।
मौके पर उपाध्यक्ष महेश ,इश्तियाक इको विकास समिति के अध्यक्ष सतीश शर्मा , नीरज शर्मा, मनोज बिष्ट, सागर रावत , विजयपाल रावत, दीपक रावत, मनीष पाल ,खुशीराम रणकोटी , विवेक रावत, बलबीर रावत गुलाब सिंह, समीर चंद, आलम, महेंद्र शर्मा ,प्यारेलाल शर्मा सतीश ,जगदीश पवार, रविंद्र अन्य शामिल रहे।