सांसद डॉ निशंक ने फ्लाईओवर का किया औचक निरीक्षण
हरिद्वार । पूर्व मुख्यमंत्री सांसद हरिद्वार लोकसभा डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने शांतिकुंज हरिद्वार में हरिद्वार से देहरादून जोड़ने वाले जनपद के नए फ्लाईओवर का औचक निरीक्षण अधिकारियों के साथ किया है। बता दे कि सप्तऋषि चेक पोस्ट के पास ग्राम सभा हरिपुर कला से लगते हुए फ्लाईओवर के प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रदीप गोसाई हरिपुर की ग्राम प्रधान गीतांजलि जखमोला एवं पंचायत के प्रतिनिधियों के साथ भाजपा के कई कार्यकर्ता मौके में उपस्थित थे । ग्राम प्रधान गीतांजलि ने सांसद निशंक को ज्ञापन प्रेषित किया , जिसमें ग्राम प्रधान ने कहा कि उत्तराखंड का सबसे बड़ा फ्लाईओवर मोतीचूर में बनाया है लेकिन गांव की कनेक्टिविटी को नहीं ने ध्यान नहीं दिया गया है। जिसका कामयाजा 30 से 40000 की आबादी भुगत रही है और आसपास का क्षेत्र भी अब वर्तमान में एक और फ्लाईओवर क्षेत्र में बन चुका है ग्रामीणों की मांग है कि पुरानी फ्लाईओवर से सर्विस रोड की कनेक्टिविटी दी जाए एवं जो कनेक्टिविटी वर्तमान में है उसको यथावत रखा जाए । ग्रामीणों को कई किलोमीटर आगे तक फ्लाईओवर में चढ़ने के लिए जाना पड़ता है जिससे बुजुर्ग और छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ग्रामीणों की मांग को जायज बताते हुए सांसद हरिद्वार डॉक्टर निशक ने नहीं के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को निर्देशित किया कि जल्द ग्रामीणों के साथ बैठकर उनकी समस्या का स्थाई समाधान निकाला जाए । ज्ञापन प्रेषित करने वालों में प्रधान गीतांजलि ज़ख्मोला , प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य भाजपा मनोज जखमोला , उप प्रधान मनोज शर्मा , अंकित बहुखंडी , मधुर शर्मा , धर्मेंद्र गवाड़ी , आशीष भट्ट , सोनू , दीपक कुमार , इंद्रपाल सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।