Blog
नगर आयुक्त ने सांस्कृतिक उत्सव के लिए की बैठक
रिपोर्ट : राव शहजाद
ऋषिकेश। नगर निगम के स्वर्ण जयंती सभागार में मंगलवार को नए नगर आयुक्त ने सांस्कृतिक उत्सव के अंतर्गत सामाजिक व व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि यो के साथ बैठक की है इसमें शहर को स्वच्छ रखने के लिए उनसे सुझाव भी मांगे हैं । नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी वार्डो , धार्मिक स्थलों , चौक चौराहा हो व गंगा घाटों पर विशेष स्वच्छता अभियान संचालन पर भी चर्चा हुई है । सांस्कृतिक उत्सव को सफल बनाने की भी अपील की है । मौके पर व्यापार मंडल के महामंत्री प्रतीक कालिया , विनोद जुगलान , पवन शर्मा , राजकुमार अग्रवाल , पंकज गुप्ता , सहायक नगर आयुक्त रमेश सिंह रावत सहित अन्य मौजूद रहे ।