Blog

नगर निगम व क्षेत्रीय विधायक कर रहे किसी बड़े हादसा का इंतजार : जयेन्द्र

ऋषिकेश ( राव शहजाद  ) । कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने आरोप लगाया की अंबेडकर चौक के समीप नगर निगम के लापरवाही के कारण सड़क को पार करती हुई भूमिगत नाली पर बने टूटे चेम्बर से लगातार हादसे हो रहे है। जिसकी सूचना पर कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला स्थानीय व्यापारीगणों के साथ मौके पर पहुँचे और निरीक्षण करते हुऐ नगर निगम व स्थानीय विधायक को इसका दोषी मानते हुए तत्काल कार्यवाही करने का किया आग्रह अन्यथा आंदोलन करेंगे ।कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने कहा कि पिछले कईं दिनों से अंबेडकर चौक के समीप भूमिगत नाली के टूटे चैम्बर से बने गड्ढे से वाहन चालक व राहगीर लगातार चोटिल हो रहे हैं जबकि स्थानीय लोगों द्वारा क्षेत्रीय पार्षद व नगर निगम को इसके बारे में कई बार अवगत कराया गया है फिर भी उनके कानों में जूं तक नहीं रेंगी और अब तो लगता है शासन प्रशासन किसी बड़ी अनहोनी होने का इंतजार कर रहा है तभी जाकर इनकी नींद खुलेगी जहां एक और क्षेत्र विधायक लगातार सरकारी कामों का निरीक्षण कर रहे हैं और फोटो सेशन कर रहे हैं पर धरातल में कुछ भी कार्य सही गुणवत्ता से नहीं हो रहा है जिसके कारण निर्माण कार्य कुछ ही समय में धराशायी हो रहे हैं उन्होंने नगर निगम, स्थानीय विधायक, क्षेत्रीय सांसद व उपजिलाधिकारी से मांग की है कि जल्द से जल्द इस चैम्बर को सही कराया जाए और सही स्थान से इसकी निकासी की जाय ताकि जलभराव की समस्या भी उत्पन्न ना हो सके । रमोला ने कहा अगर शीघ्र अतिशीघ्र इसपर कार्यवाही नहीं हुई तो आम जनता और कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरकर सरकार का विरोध करेंगे की सरकार सिर्फ बड़े-बड़े झूठे वादे ही कर सकती है और बिना कुछ कार्य किए गए केवल अपना प्रचार करती हैं।

 

स्थानीय व्यापारी विमल कुमार व युवा नेता प्रिंस सक्सेना ने कहा कि हमारे द्वारा लगातार इस चैम्बर की समस्या व पानी की निकासी की समस्या को लेकर स्थानीय विधायक, नगर निगम मेयर व क्षेत्रीय पार्षद तक को अवगत कराया गया है परंतु अभी तक उनके द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं कि गईं है । कुछ दिन पूर्व इस गड्ढे से एक बालिका को बहुत ही गंभीर चोट लग गई थी और लगातार कोई ना कोई इससे चोटिल हो रहा है फिर भी नगर निगम द्वारा इस समस्या को लेकर कोई भी कार्य नहीं किया गया ।

Related Articles

Back to top button