Blog

नगर निगम हरिद्वार ने मूसलाधार बारिश में भी जलभराव से पहले संभाला मोर्चा

हरिद्वार ( राव शहजाद ) । मौसम की अब तक की सबसे तेज़ और लगातार बारिश के दौरान नगर निगम हरिद्वार ने अपने समर्पण और तत्परता से यह साबित किया कि समय रहते की गई तैयारी से किसी भी आपदा के प्रभाव को कम किया जा सकता है। बता दे तेज़ बारिश की चेतावनी मिलते ही नगर निगम की टीमें देर रात से ही पूरी तैयारी के साथ संभावित जलभराव वाले क्षेत्रों में सक्रिय हो गईं। नगर निगम ने पहले से ही प्रमुख स्थलों पर वाटर पंप और सक्शन वाहनों की तैनाती कर दी थी, जिससे जल निकासी तुरंत शुरू की जा सके।प्रभावित क्षेत्र और त्वरित कार्रवाई
सबसे अधिक जलभराव की स्थिति भगत सिंह चौक, चंद्राचार्य चौक और सन्देश नगर क्षेत्र में देखी गई, जहां पहले से ही निगम द्वारा जल निकासी उपकरण तैनात किए गए थे। जल निकासी कार्य में किसी भी प्रकार की देरी या बाधा नहीं आई। वही 60 सदस्यीय विशेष दल की तैनाती जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए निगम द्वारा 60 सदस्यीय विशेष टीम सभी संभावित क्षेत्रों में तैनात की गई। प्रमुख स्थानों पर ज़िम्मेदार अधिकारियों ने स्वयं मौके पर पहुंचकर स्थिति की निगरानी और मार्गदर्शन किया: सन्देश नगर और लाटोवाली में मुख्य सफाई निरीक्षक श्रीकांत तैनात रहे। बता दे भगत सिंह चौक, चंद्राचार्य चौक और रानीपुर मोड़ पर मुख्य निरीक्षक श्री संजय शर्मा एवं प्रभारी आदित्य ईश्वर ने मोर्चा संभाला। हर की पैड़ी स्थित विष्णुघाट पर मलवा और जल निकासी के लिए निरीक्षक धीरेंद्र सेमवाल की तैनाती की गई। पुराना RTO चौक, भोपतवाला क्षेत्र की जल निकासी की कमान मुख्य निरीक्षक मनोज कुमार ने संभाली। ज्वालापुर क्षेत्र में अनुभवी निरीक्षक विकास चौधरी ने निगरानी की। तेज़ बारिश के बावजूद शहर के विभिन्न हिस्सों में जलभराव को समय पर नियंत्रित किया गया।

उल्लेखनीय यह रहा कि कहीं से भी किसी गंभीर स्थिति या अव्यवस्था की सूचना प्राप्त नहीं हुई। नगर निगम की सक्रियता और व्यवस्थित तैयारी की इस पहल को स्थानीय नागरिकों और अधिकारियों ने सराहा।

Related Articles

Back to top button