Blog

नगर निगम हरिद्वार ने बारिश के बीच संभाला तत्पर मोर्चा

हरिद्वार ( राव शहजाद ) । सुबह हरिद्वार में झमाझम बारिश शुरू होते ही जगह-जगह जलभराव की स्थिति बनने लगी। इसको लेकर महापौर किरण जैसल ने भी स्वयं विभिन्न संवेदनशील स्थलों का भी निरीक्षण किया । वही नगर आयुक्त नंदन कुमार के निर्देशानुसार उप नगर आयुक्त दीपक गोस्वामी ने भी सभी स्थलों का निरीक्षण करते हुए कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । बता दे जैसे ही बारिश ने रफ्तार पकड़ी, नगर निगम हरिद्वार के अधिकारी और कर्मचारी तत्काल सक्रिय हो गए और विभिन्न संवेदनशील स्थलों पर मोर्चा संभाल लिया है । बता दे पूर्व तैयारी और संवेदनशील स्थलों पर तैनाती नगर निगम द्वारा पहले से ही शहर के ऐसे जलभराव-प्रवण क्षेत्रों की पहचान कर ली गई थी। इन स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में पंप, मानवबल और सक्षम मशीनें पहले से तैयार रखी गई थीं। बारिश शुरू होते ही निगम की टीमें मौके पर पहुंचीं और त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी। भगत सिंह चौक, संदेश नगर, पुराना आरटीओ चौक आदि संवेदनशील क्षेत्रों में तुरंत पंपों के माध्यम से पानी की निकासी करवाई गई। साथ ही, निगम की “सक्षम मशीन” भी लगातार अधिकारियों की मौजूदगी जलनिकासी में लगी रही । पुराना आरटीओ चौक पर मुख्य सफाई निरीक्षक मनोज कुमार , संदेश नगर में मुख्य सफाई निरीक्षक श्रीकांत , भगत सिंह चौक पर मुख्य सफाई निरीक्षक संजय शर्मा अपने-अपने नेतृत्व में जल निकासी कार्य की देखरेख कर रहे थे। वही इसी क्रम में निगम की नाला गैंग भी सक्रिय रही और नालों की सफाई का कार्य निरंतर जारी रखा गया। बताया की दीर्घकालिक योजना और त्वरित प्रतिक्रिया दल नगर निगम द्वारा जलभराव की समस्या से निपटने के लिए एक दीर्घकालिक विस्तृत योजना तैयार की जा रही है। खासकर भगत सिंह चौक के संदर्भ में निगम ने एक त्वरित प्रतिक्रिया टीम भी बनाई है, जो बारिश शुरू होते ही तत्काल मोर्चा संभाल लेती है।

 

गौरतलब है कि इस वर्ष बरसात से पूर्व ही नगर निगम ने शहर के सभी नाले-नालियों की तीन से अधिक बार सफाई व तलाई झाड़ सफाई पूरी कर ली थी। इसके चलते इस बार जलभराव की समस्या अपेक्षाकृत कम देखने को मिली है। वही नगर निगम हरिद्वार ने पूर्व तैयारी और तत्परता से कार्य कर शहरवासियों को भारी बारिश में बड़ी असुविधा से बचाया। बारिश के बीच निगम की सक्रियता शहर के लिए एक सकारात्मक संकेत है ।

Related Articles

Back to top button