नगर निगम हरिद्वार की सख्ती कूड़ा उठाने में लापरवाही पर ₹50,000 का किया जुर्माना

हरिद्वार ( राव शहजाद ) । नगर क्षेत्र में आज आयोजित होने वाली विभिन्न रैलियों को देखते हुए नगर निगम हरिद्वार द्वारा कल रात विशेष सफाई व्यवस्था के निर्देश दिए गए थे। दोनों सफाई फर्मों को आदेशित किया गया था कि बाजार क्षेत्र में रात में कूड़ा कलेक्शन करवाया जाए तथा प्रातः 6:00 बजे तक सभी गाड़ियां फील्ड में सक्रिय कर दी जाएं। वही निर्धारित रूटों में से रूट-2 (तुलसी चौक से शिव मूर्ति होते हुए हर की पैड़ी तक) पर Econ Watergrace फर्म द्वारा समय पर कूड़ा नहीं उठाया गया। सुबह 8 बजे तक कूड़ा उठाने का कार्य प्रारंभ न होने की स्थिति अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान संज्ञान में आई, जिसके पश्चात नगर निगम प्रशासन ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए ₹50,000 का आर्थिक दंड (जुर्माना) लगाया है।

उप नगर आयुक्त दीपक गोस्वामी ने बताया कि सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान स्वच्छता व्यवस्था में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संबंधित फर्म को निर्देशित किया गया है कि भविष्य में ऐसी स्थिति पुनः न उत्पन्न हो, अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी।
 
				


























