Blog

नगर निगम हरिद्वार की ताबड़तोड़ चालानी कार्रवाई

3 दिनों में 150 से अधिक चालान

हरिद्वार ( राव शहजाद ) । नगर निगम हरिद्वार द्वारा शहर में स्वच्छता एवं प्लास्टिक मुक्त अभियान के अंतर्गत पिछले तीन दिनों से लगातार ताबड़तोड़ चालानी कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान 150 से अधिक चालान प्लास्टिक उपयोग एवं गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध काटे गए हैं। नगर निगम प्रशासन ने इस अभियान को प्रभावी बनाने हेतु 9 नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है तथा सभी सैनिटरी इंस्पेक्टरों को चालान करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रत्येक अधिकारी को प्रतिदिन निर्धारित चालान लक्ष्य दिया गया है, ताकि अभियान में निरंतरता बनी रहे।सिंगल यूज़ प्लास्टिक के प्रतिबंधित 21 मदों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। साथ ही, कपड़े जैसे दिखने वाले नॉन-वोवन बैग्स, जो वास्तव में प्लास्टिक श्रेणी में आते हैं, उन पर भी लगाम कसने की तैयारी निगम ने कर ली है। इन बैग्स को भी सिंगल यूज़ प्लास्टिक के रूप में प्रतिबंधित किया गया है। नगर निगम ने सभी नोडल अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सिंगल यूज़ प्लास्टिक के बड़े गोदामों पर छापेमारी और कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं।अभियान पर महापौर किरण जैसल ने कहा हरिद्वार की स्वच्छता और सौंदर्य के लिए हम किसी भी कीमत पर प्लास्टिक के दुरुपयोग को बर्दाश्त नहीं करेंगे।

सभी नागरिकों से अपील है कि वे इस मुहिम में सहयोग करें और प्लास्टिक का उपयोग बंद करें। वहीं सहायक नगर आयुक्त ऋषभ उनियाल ने बताया निगम की टीमें लगातार फील्ड में सक्रिय हैं। नोडल अधिकारी और सैनिटरी इंस्पेक्टर प्रतिदिन अपने क्षेत्र में चालान कर रहे हैं। आने वाले दिनों में यह अभियान और तेज गति से चलेगा।

Related Articles

Back to top button