पालिकाध्यक्ष ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का किया निरीक्षण

मुनिकीरेती ( राव शहजाद )। नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने निकाय के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां मशीनों की नियमित मेंटनेंस, केंद्र की दैनिक साफ-सफाई, वार्डों में सेग्रीगेशन को अधिक प्रभावी बनाने एवं स्वच्छता जगरूकता हेतु गतिविधियों को बढ़ाने को निर्देश दिए है । गुरुवार को पालिका अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण मुनिकीरेती-ढालवाला के खाराश्रोत स्थित अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का निरीक्षण करने पहुंची। उन्होंने यहां साफ-सफाई व्यवस्था, अपशिष्ट निस्तारण की गुणवत्ता, मशीनरी संचालन एवं संपूर्ण प्लांट की व्यवस्था का गहन अवलोकन किया। साथ ही केंद्र में कूड़ा निस्तारण प्रणाली का निरीक्षण, प्रतिदिन आने वाले ठोस अपशिष्ट की प्राथमिक एवं द्वितीयक प्रक्रिया को देखा। इस दौरान केंद्र पर अपशिष्ट पृथक्करण व्यवस्था सही पाए जाने पर पालिकाध्यक्ष ने संतोष जताया। प्लांट सुपरवाइजर प्रमोद कुमार और सुधीर मिश्रा ने बताया कि केंद्र में कूड़े की विभिन्न श्रेणियों जैविक, अजैविक, पुनर्चक्रण योग्य, अपुनर्चक्रणीय, खतरनाक अपशिष्ट, मशीनरी प्रक्रिया, कंपैक्टर मशीन से कार्य किया जा रहा है। इसके बाद पालिकाध्यक्ष ने अजैविक कूड़े के संपीड़न की प्रक्रिया, मशीन व उसके संचालनकर्ता द्वारा सुरक्षा मानक, जैविक पिट, जैविक कचरे से खाद निर्माण की प्रक्रिया, खाद की गुणवत्ता, नमी, मिश्रण प्रबंधन की व्यवस्था, ट्रामलर मशीन से विभिन्न अंशों में कूड़े को छांटने की प्रक्रिया, मशीन की नियमित सफाई व संचालन क्षमता, केंद्र की सफाई व्यवस्था, संग्रहण स्थल, मुख्य शेड, वेस्ट टू वंडर पार्क का निरीक्षण किया। उन्होंने सुपरवाइजरों को डोर टू डोर कूड़ा संग्रहण के दौरान अनिवार्य रूप से कूड़ा सेग्रीगेशन सुनिश्चित करने, सभी वाहनों में स्वच्छता बनाए रखने, वार्डवार जनजागरूकता करने, जैविक एवं अजैविक कूड़ा मिश्रित न होने, मशीनों के नियमित मेंटिनेंस करने, सभी वार्डों में सेग्रीगेशन आधारित कूड़ा संग्रहण को अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।

मौके पर सेनेटरी इंस्पेक्टर कमल सिंह चौहान, अवर अभियंता सचिन, कार्यदाई संस्था जेबीबी टेक्नोक्रेट के सुपरवाइजर प्रमोद कुमार, सुधीर मिश्रा अन्य उपस्थित थे।








