Blog

नगर पालिका मुनिकीरेती ने आमजन एवं रेहड़ी विक्रेताओं को किए कपड़े के थैले वितरित

ऋषिकेश । नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने स्थानीय लोगों व रेहड़ी विक्रेताओं से वेस्ट कपड़े मंगवाकर उन्हें कपड़े के थैले वितरित किए। साथ ही क्षेत्रवासियों से सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना करने की अपील की। मंगलवार का जीरो वेस्ट कार्यक्रम के तहत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की ओर से पालिका सभागार में थैला मेला आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों व क्षेत्र के रेहड़ी विक्रेताओं ने शिरकत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी ने क्षेत्र सभी से पॉलिथीन का प्रयोग ना करने की अपील की एवं पकड़े जाने पर कार्यवाही हेतु चेताया। इस दौरान ईओ ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के बारे में बताया और इस हेतु सभी से फीडबैक में प्रतिभाग करने को कहा है ।

 

 

 

इसके बाद निकाय की टीम ने मौके पर उपस्थित सभी लोगों को गंगा नदी के संरक्षण के बारे में जागरूक किया और प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के बारे में बताया, साथ ही सोर्स पर ही कूड़े को सेग्रीगेट करने की जानकारी दी। इसके बाद लोगों ने निकाय के आरआरआर सेंटर में पुराने वेस्ट कपड़े दिए, जिसके बाद अधिशासी अधिकारी ने सभी को निःशुल्क कपड़े के थैले वितरित किए। मौके पर अवर अभियंता नरेश कुमार, कर अधीक्षक अनुराधा गोयल, सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट, प्रधान सहायक दिनेश कृषाली, बेताल सिंह, सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, आरआरआर सेंटर संचालिका व नारयणी स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष रीना उनियाल, लिपिक संजय भंडारी, आकाश, जानकी झूला रेहड़ी यूनियन अध्यक्ष धर्मेंद्र, सचिव जितेंद्र यादव, रामझूला रेहड़ी यूनियन अध्यक्ष भगवानदास, सदस्य स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 प्रज्जवल शर्मा, मनीष भट्ट, अंकित जगूड़ी, सुनील सिंह, वैशाली रावत सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button