एक्सक्लूसिव खबरेंक्राइमपर्यटन

मुनिकीरेती पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाकर 51 चालान कर 6 वाहन किए सीज

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) ।मुनिकीरेती पुलिस ने देर रात को शराब पीकर वाहन चलाने, होटल ढाबों पर शराब पीने व पिलाने वालों, आस्था पथ पर संदिग्ध रुप से घूम रहे व्यक्तियों, हुड़दंग करने वाले तथा यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया है । अभियान के दौरान पुलिस ने जहां 51 चालान काटे तो वहीं 6 वाहन भी सीज किए। बुधवार रात्रि को थाना मुनिकीरेती के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीमों ने माचिस फैक्ट्री, खारा स्रोत, ढालवाला, कैलाश गेट क्षेत्र, आस्था पथ पर चेकिंग अभियान चलाया।

 

 

 

अभियान के दौरान पुलिस ने होटल, ढाबों में शराब पीने पिलाने वालों, आस्था पथ पर संधिग्ध घूम रहे व्यक्तियों की तलाशी लेने, हुड़दंग करने वालों तथा यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए पुलिस एक्ट/एमबी एक्ट में 51 लोगों का चालान किए तथा 6 वाहन को सीज भी किया। टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक योगेश पांडे, चौकी प्रभारी भद्रकाली उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार, चौकी प्रभारी कैलाश गेट उपनिरीक्षक किशन देवरानी, चौकी प्रभारी तपोवन एसआई प्रदीप रावत, चौकी प्रभारी ढालवाला एसआई आशीष शर्मा, चौकी प्रभारी गूलर एसआई कमल कुमार शामिल थे

Related Articles

Back to top button