Blog

मुनिकीरेती पुलिस ने नशे से दूर रहने के लिए शपथ दिलाकर , गौरा शक्ति एप को लेकर किया जागरूक

ऋषिकेश (राव शहजाद ) । थाना मुनिकीरेती के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह के नेतृत्व में पुलिस ने राजकीय इंटर कॉलेज गूलर में छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को साइबर अपराध, बाल अपराध, महिला सम्बन्धी अपराध व महिला सुरक्षा, नए आपराधिक कानून, नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों व यातायात नियमों की जानकारी देने के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया है । कार्यक्रम के शुभारंभ में विद्यालय की कक्षा 12 की छात्राओं स्वागत गीत के साथ ही अन्य गीत प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर म0उ0नि0 दीपिका तिवारी ने महिला संबंधी अपराध पोक्सो अधिनियम, उ0नि0 आशीष शर्मा ने यातायात, उ0नि0 जितेंद्र कुमार ने साइबर अपराधों, उ0नि0 सचिन पुंडीर ने नए अपराधी कानूनों, व0उ0नि0 योगेश पाण्डेय ने नशे के दुष्प्रभाव व प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने सभी छात्र-छात्राओं को अनावश्यक गलत आचरण व गलत नशे से मानव शरीर पर होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी ।

 

 

 

साथ ही सोशल मीडिया, व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम का उचित उपयोग करने व किसी भी फ्रॉड कॉल के बहकावे में ना आने एवं साइबर फ्रॉड होने पर तत्काल 1930 पर कॉल करने एवं महिला अपराध के लिए 1090 व 112 एवं बालकों के साथ अपराध के लिए 1098 पर शिकायत किए जाने की जानकारी देते हुए उत्तराखण्ड पुलिस एप का प्रचार-प्रसार करते हुए गौरा शक्ति एप की जानकारी दी तथा जानकारी देते हुए उक्त सभी अपराधो के संबंध में अपने परिजनों एवं रिश्तेदारों को भी जागरुक करने के लिए भी कहा। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने सभी छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य भरत सिंह राणा, सुरेंद्र यादव, भगवती प्रसाद, सभी शिक्षकों के साथ ही छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button