Blog

मुनिकीरेती पुलिस ने एमबी एक्ट के तहत कार्रवाई में किए 25 वाहन सीज

ऋषिकेश । थाना मुनिकीरेती पुलिस ने यातायात व्यवस्था व जाम की समस्या को लेकर 25 वाहनों को सीज किया है । इस दौरान पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों हिदायत भी दी । पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल आयुष अग्रवाल के आदेशों का पालन करते हुए प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती के नेतृत्व में लक्ष्मण झूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर शिवानंद गेट, थाना गेट, खारा स्रोत, पीडब्ल्यूडी तिराहा, मधुबन तिराहा पर ऑटो, विक्रम, ई रिक्शा चालकों द्वारा अनावश्यक रूप से वाहनों को खड़ा करने व राष्ट्रीय राजमार्ग को बाधित करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान चलाया।

 

जिस पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर एमबी एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 25 ऑटो, विक्रम, ई रिक्शा को सीज किया है । मुनिकीरेती थानाध्यक्ष रितेश शाह ने बताया की आगे भी अभियान जारी रहेगा । अभियान में वरिष्ठ उपनिरीक्षक योगेश चन्द्र पाण्डेय, चौकी प्रभारी तपोवन प्रदीप रावत, चौकी प्रभारी शिवपुरी मनोज ममगाई, चौकी प्रभारी ढाल वाला आशीष शर्मा, महिला उपनिरीक्षक पिंकी तोमर सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button